दो दिनों से बंद था घर, दरवाजा तोड़ा तो बिस्तर पर मिलीं बेहोश..फेमस सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने की सुसाइड की कोशिश
Wednesday, Mar 05, 2025-09:54 AM (IST)

मुंबई: सिंगर कल्पना राघवेंद्र को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि तेलुगू सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी कल्पना राघवेंद्र ने कथित तौर पर हैदराबाद में अपने घर पर सुसाइड करने की कोशिश की। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में घुसी। पुलिस को सिंगर बेहोश अवस्था में मिलीं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि सिंगर ने नींद की गोलियां खा ली थीं। उन्होंने ऐसा क्यों किया ये उनके होश में आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल उनकी हालत तबीयत खतरे से बाहर है।
एक रिपोर्ट में बताया गया कि अधिकारियों से तब संपर्क किया गया, जब उनके सिक्योरिटी गार्ड्स ने देखा कि उनका घर दो दिनों से बंद है। घटना के समय उनके पति चेन्नई में थे। पुलिस को कल्पना 'बेहोश' मिली और पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। केपीएचबी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार सिंगर ने नींद की गोलियां खा लीं। अधिकारी ने कहा कि एक्ट्रेस खतरे से बाहर है और उनके होश में आने के बाद चीजें सामने आएंगी। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
बता दें कि कल्पना ने महज 5 साल की उम्र में अपना म्यूजिक करियर शुरू किया था। साल 2010 में स्टार सिंगल मलयालम जीता था। इसके बाद उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी। उन्होंने इलैयाराजा और एआर रहमान जैसे दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया है। उन्होंने 1500 से ज्यादा गाने रेकॉर्ड किए हैं। इसके अलावा कल्पना एक्टिंग में भी अपनी किस्मत अजमा चुकी हैं। कल्पना 1986 में कमल हासन की 'पुन्नगई मन्नान' में कैमियो में नजर आई थीं। इसके अलावा वो 'बिग बॉस तेलुगू' (सीजन 1) की कंटेस्टेंट भी रही हैं। 2024 में तेलुगू मूवी 'केशव चंद्र रामावत' के गाने 'तेलंगाना तेजम' को अपनी आवाज दी।