शादी के 17 साल बाद इस मशहूर सिंगर का हुआ तलाक, को-पैरेंट के तौर पर करेंगे बेटी की परवरिश

Wednesday, Sep 03, 2025-10:16 AM (IST)

मुंबई. फिल्म, म्यूजिक और टीवी इंडस्ट्री में रिश्ते बनना और टूटना आम सी बात हो गई है। अब तक ऐसे कई सेलिब्रेटीज हैं, जो अपने सालों के प्यार और शादी को तोड़कर चर्चा में आ चुके हैं। इस लिस्ट में अब देश के मशहूर शास्त्रीय सिंगर और एक्टर राहुल देशपांडे का नाम भी जुड़ गया है। पंडित वसंतराव देशपांडे के पोते राहुल ने अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है, जिसे सुनकर उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। 

PunjabKesari


राहुल देशपांडे की शादीशुदा जिंदगी तहस-नहस हो गई है। सिंगर ने हाल ही में बताया कि उनका और उनकी पत्नी का शादी के 17 साल बाद तलाक हो गया है।  इस बात की जानकारी राहुल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘तुम जिंदगी के हर एक मोड़ पर मेरे साथ रहे हो। इसलिए मैं अपनी प्राइवेट लाइफ से जुड़ी जानकारी तुम लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं। नेहा और मैंने शादी के 17 साल बाद आपसी सहमति से तलाक लेने और अलग होने का फैसला लिया है। हम दोनों ने डिवॉर्स के प्रोसेस को प्राइवेटली रखते हुए तलाक की प्रक्रिया पूरी की। हम दोनों के लिए इस समय सबसे ज्यादा जरूरी हमारी बेटी रेणुका है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Rahul Deshpande (@rahuldeshpandeofficial)


बेटी रेणुका को लेकर राहुल ने आगे लिखा- मेरी बेटी रेणुका हमेशा मेरे लिए सबसे खास रहेंगी। मैं हमेशा एक को-पैरेंट के तौर पर उसे खूब सारा प्यार करूंगा और सपोर्ट करता रहूंगा। हालांकि इस फैसले से हमारे जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो गया है, लेकिन रेणुका के माता-पिता के तौर पर हम हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करेंगे।

PunjabKesari
 
बता दें कि राहुल देशपांडे सिंगर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं। वो मराठी सीरियल ‘कटियार कलजात घुसली’ और फिल्म ‘मी वसंतराव’ में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी जीता है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News