सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर धंधा करने वालों पर भड़कीं बहन मीतू, बोलीं- ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Friday, Jun 04, 2021-11:15 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने जा रहा है। एक्टर की पुण्यतिथि से पहले उनके घर वालों के जख्म फिर से ताज़ा हो रहे हैं। इसी बीच दिवंगत की बहन मीतू सिंह ने सुशांत के नाम पर अपना धंधा करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

PunjabKesari


मीतू सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'दुर्भाग्यवश, हमारे संज्ञान में यह आया है कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए हालात का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कि अमानवीय कृत्य है। ऐसे सभी लोग ऐसी गतिविधियों से दूर रहें।'


अगले ट्वीट में एक्टर की बहन ने लिखा- 'हम यह भी सभी के ध्यान में लाना चाहते हैं कि परिवार ने एसएसआर के नाम पर किसी को भी दान या धन जुटाने के लिए अधिकृत नहीं किया है और किसी को भी एसएसआर के बारे में या उससे संबंधित कुछ भी करने की सहमति नहीं है, चाहे वह फिल्म हो, किताब हो या एक माल।'


आखिरी ट्वीट में उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा- 'परिवार को एक विनाशकारी त्रासदी को लाभ में बदलने का शौक नहीं है और हम किसी को ऐसा नहीं करने देंगे।#JusticeForSushantSinghRajput #SSRians #SushantSinghRajput.'


बता दें, सुशांत सिंह राजपूत का पिछले साल 14 जून को निधन हो गया था। उनकी डेड बॉडी उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में संदिग्ध हालत में मिली थी, जिसके बाद पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था। सुशांत के निधन के बाद उनके फैंस ने एक जुट होकर उनके न्याय की आवाज उठाई। वहीं एक्टर को श्रद्धांजलि देने के नाम पर कई यू-ट्यूब चैनल खुल गये। फंड रेज़ किये जाने लगे, जिस पर दिवंगत की बहन ने गुस्सा निकाला है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News