व्हाट्सऐप पर कृति खरबंदा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर हुई लोगों को ठगने की कोशिश, एक्ट्रेस ने फैंस को किया सतर्क
Monday, Dec 29, 2025-02:27 PM (IST)
मुंबई. पिछले काफी समय से देखने में आया है कि सेलिब्रिटीज़ और सार्वजनिक हस्तियों के नाम पर ऑनलाइन ठगी और झूठी पहचान का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ठगी का शिकार होते होते बची हैं। वहीं, अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने एक गंभीर साइबर धोखाधड़ी मामले को लेकर अपने फैंस और फॉलोअर्स को सतर्क किया है। कृति खरबंदा ने खुलासा किया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सऐप पर उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से संपर्क कर रहा है।
कृति खरबंदा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर संदिग्ध व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए साफ किया कि वह नंबर उनका नहीं है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “यह ठीक नहीं है। यह बिल्कुल भी सही नहीं है। यह मेरा नंबर नहीं है। किसी और की पहचान बनकर सामने आना साफ तौर पर पहचान की चोरी है। सतर्क रहें।”
हालांकि कृति खरबंदा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस मामले में उन्होंने कोई शिकायत दर्ज कराई गई है या नहीं, लेकिन उन्होंने अपने फैंस को जरूर सतर्क कर दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जानकारी देने के लिए धन्यवाद कर रहे हैं। वहीं, कइयों ने तो ऑनलाइन ठगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।
बता दें, बॉलीवुड और कन्नड़ सिनेमा में अपने काम से पहचान बना चुकीं कृति खरबंदा सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ खुद से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं।
