स्मोक आर्टिस्ट ने धुएं से बनाई विराट कोहली की तस्वीर, सोशल मीडिया पर लूट ली वाहवाही
Monday, Nov 06, 2023-04:21 PM (IST)
मुंबई: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक ऐसे स्टार बल्लेबाज हैं,जो लाखों ही नहीं करोड़ों दिलों पर राज करते हैं।रविवार दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मैच में किंग कोहली की धुआंधार पारी ने इंडिया की जीत में एक अहम भूमिका निभाई। जन्मदिन के मौके पर खेले गए इस मैच में उन्होंने 101 रन का शानदार पारी खेलीढेरों फैंस ने अपने अलग-अलग अंदाज में किंग कोहली को इस शानदार पारी और जन्मदिन की बधाई दी. इस कड़ी में कटक के एक अनोखे आर्टिस्ट ने अपनी कला के जरिए एक खास तस्वीर बनाकर कोहली को बर्थडे विश किया।
कटक बेस्ड स्मोक आर्टिस्ट दीपक बिस्वाल ने विराट कोहली का स्मोक पोट्रे बनाकर उन्हें बर्थडे का खास तोहफा दिया। एएनआई ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें आर्टिस्ट स्मोक से विराट की तस्वीर बनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को लगभग 60 हजार बार देखा जा चुका है और लोग इस कलाकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
#WATCH | Odisha: A Cuttack-based smoke artist, Deepak Biswal makes a portrait of Indian Cricketer #ViratKohli on his 35th birthday today. pic.twitter.com/Y9FQdgo3BE
— ANI (@ANI) November 5, 2023
बता दें कि स्मोक आर्टिस्ट मोमबत्तियों या लाइटर की कालिख को मोटे और घने कागजों पर सावधानी से जमा करके अपनी कलाकृति बनाते हैं। फिर वे इस कालिख को कलर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए नाजुक ब्रश या स्पंज का इस्तेमाल करते हैं।