स्मृति ईरानी ने साक्षी तंवर संग शेयर की सेल्फी, टीवी की आइकॉनिक बहुओं तुलसी-पार्वती को एक फ्रेम में देख ताजा हुईं फैंस की पुरानी यादें
Thursday, Oct 16, 2025-02:39 PM (IST)

मुंबई. टीवी की दुनिया की दो सबसे आइकॉनिक बहुएं-स्मृति ईरानी और साक्षी तंवर-एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साक्षी तंवर के साथ एक प्यारी सी सेल्फी शेयर की, जिसने फैंस को पुरानी यादों में लौटा दिया। फैंस दोनों एक्ट्रेसेस की इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर साक्षी तंवर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “साक्षी में अनुग्रह, धैर्य और शान जैसे गुण हैं। कई सालों बाद उन्हें गले लगाना बहुत अच्छा लगा। हम तुलसी और पार्वती बनकर इतिहास नहीं बना रहे थे, बल्कि अच्छाई का पीछा कर रहे थे। साक्षी एक प्यार करने वाली मां, आदर्श बेटी और सच्ची इंसान हैं। उन्हें शब्दों में बांधना मुश्किल है। साक्षी, तुम्हें ढेर सारा प्यार- तुम घर, उम्मीद और पूरे दिल वाली हो।”
इस सेल्फी में स्मृति और साक्षी दोनों पारंपरिक लुक में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई, फैंस ने इन दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने की मांग शुरू कर दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी इंडस्ट्री में चर्चा है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में ‘कहानी घर घर की’ के साथ एक स्पेशल क्रॉसओवर एपिसोड की योजना बनाई जा रही है। अगर ऐसा होता है, तो यह 2000 के दशक के टीवी दर्शकों के लिए एक नॉस्टैल्जिक ट्रीट साबित होगा।
बता दें, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी और ‘कहानी घर घर की’ की पार्वती के रूप में स्मृति ईरानी और साक्षी तंवर ने 2000 के दशक में छोटे पर्दे पर घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
टीवी की बहुओं ने मेहंदी से रचाया प्यार, करवाचौथ से पहले ट्रेडिशनल लुक में सोशल मीडिया पर मचाया धमाल!

'बिदाई' फेम सारा खान ने 36 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, टीवी के 'लक्ष्मण' के घर की बहू बनीं एक्ट्रेस
