सलमान खान की एक्ट्रेस का हुआ ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड के थे किसी और से भी संबंध

Friday, Jun 14, 2019-04:17 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस स्नेहा उलाल एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले कुछ समय से स्नेहा अवि मित्तल को डेट कर रही थी, लेकिन अब इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्नेहा उलाल और अवि मित्तल का ब्रेकअप हो गया है।' पिछले कुछ समय से इन दोनों के बीच बातचीत बंद है। वैलेंटाइन्स डे एक साथ सेलिब्रेट करने के बाद ये दिनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। इसके बाद से ये दोनों एक दूसरे से मिले भी नहीं है। अवि मित्तल से अलग होने के बाद स्नेहा फिलहाल सिंगल हैं।

 

PunjabKesari


माना जा रहा है कि अवि मित्तल अपने काम के चलते स्नेहा उलाल को वक्त नहीं दे रहे थे। साथ ही अवि की जिंदगी में स्नेहा के अलावा भी कोई और था, जिसका पता उनको लग गया था। इसके बाद उन्होंने अवि मित्तल से अलग हो जाना ही बेहतर समझा। पोर्टल के अनुसार, 'स्नेहा और अवि पिछले काफी समय से एक दूसरे को जानते थे। एक दूसरे के साथ दोस्ती होने के बाद इनको प्यार हुआ था। इन दोनों के परिवार वालों को इनके रिश्ते के बारे में पता था। अवि एक्ट्रेस स्नेहा के हर फैमिली फंक्शन में हिस्सा लेते हुए हुई दिखाई देते थे।'

 

PunjabKesari


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News