मामी करीना को इनाया ने खिलाया केक..मामा सैफ ने भांजी पर लुटाया प्यार,देखें पटौदी परिवार की नातिन का बर्थडे सेलिब्रेशन
Monday, Sep 30, 2024-10:26 AM (IST)
मुंबई: बी-टाउन की फेमस कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया सबसे प्यारी स्टार किड्स में से एक हैं। इनाया 29 सितंबर को 7 साल की हुईं। इनाया खास दिन पर मम्मी-पापा ने ग्रैंड पार्टी थी।
पटौदी खानदान की नातिन के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सामने आईं हैं जो इस समय चर्चा में हैं। यह दिन हंसी, आलिंगन और सुखद क्षणों से भरा हुआ था। इस सेलिब्रेश में इनाया के मामा सैफ, मामी करीना, भाई तैमूर अली खान,जहांगीर अली खान समेत कई लोगों ने शिरकत की।
अपने खास दिन के लिए इनाया ने एक सफ़ेद और गुलाबी रंग की सीक्विन ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने गुलाबी फूलों वाले हेयरबैंड के साथ जोड़ा था। इस ड्रेस में वह प्यारी सी राजकुमारी लग रही थीं।
पार्टी की कई अंदर की तस्वीरें परिवार की खुशी को दिखा रही हैं, जिसमें सैफ अली खान और करीना कपूर इनाया को प्यार से गले लगाते और चूमते नजर आ रहे हैं। आइए दिखाते हैं इनसाइड फोटोज।
एक फोटो में वह अपनी मामी करीना को केक खिलाती नजर आ रही हैं, जो क्यूट सी मुस्कान लिए दिख रही हैं।
एक तस्वीर में सैफ उनके गाल पर एक प्यार भरा किस करते नजर आ रहे हैं।
बाकी फोटोज में, तैमूर और जेह पार्टी को एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनाया की बर्थडे पार्टी की थीम एनिमल पर थी। फोटोज में बैक में डॉग और कैट के कटआउट लगे हुए नजर आ रहे हैं।
इनाया का जन्म 29 सितंबर 2017 में हुआ था. इनाया के खान फैमिली में आते ही खुशियां आ गई थीं वो अपनी नानी शर्मिला टैगोर के साथ भी खूब मस्ती करती नजर आती हैं।