ट्विनिंग लुक और हाथों में हाथ...वीर पहाड़िया संग तारा सुतारिया की लेट नाइट डिनर डेट,हसीना को प्रोटेक्ट करते हुए दिखे एक्टर

Saturday, Aug 02, 2025-02:57 PM (IST)


मुंबई:  बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिय इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से वीर पहाड़िया के साथ देखा जा रहा है।दोनों एक-दूसरे साथ घूम रहे हैं।सोशल मीडिया पर लगातार बज जारी है कि तारा वीर को ही डेट कर रही है।

PunjabKesari

 

दोनों को हाल ही में मुंबई में डिनर डेट पर साथ देखा गया। तारा ने इस दौरान लेपर्ड प्रिंट बॉडीसूट और ओवरसाइज ब्लैक शर्ट जैकेट की तरह पहन रखी थी।इसके साथ उन्होंने ब्लैक पंप्स और एक छोटा हैंडबैग कैरी किया हुआ था। तारा का सिग्नेचर ग्लॉसी बॉब हेयरस्टाइल भी सबका ध्यान खींच रहा था।

PunjabKesari

वहीं वीर भी पूरी तरह ब्लैक लुक में नजर आए।उन्होंने फिटेड ब्लैक टी-शर्ट और रिलैक्स्ड ट्राउजर्स पहन रखे थे। दोनों साथ चलते हुए काफी करीब दिखे और वीर का हाथ तारा के पास ही था। तारा को भी वीर की ओर हाथ बढ़ाते हुए देखा गया।

PunjabKesari

 

हाल ही में तारा सुतारिया ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया, 'क्या वे रिलेशनशिप में हैं?', तो तारा मुस्कराते हुए बोलीं- 'हां, मैं बहुत खुश हूं! बहुत ज़्यादा।' उन्होंने ये भी कहा कि वे और उनके पार्टनर साथ में स्टारगेजिंग यानी तारों को निहारना पसंद करते हैं।

PunjabKesari

तारा ने मजाक में कहा- 'चौदहवीं का चांद वाली फीलिंग आती है।'हालांकि, पॉडकास्ट में तारा ने सीधे तौर पर वीर का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस ने दोनों को जोड़ना शुरू कर दिया है। जबसे वे एक साथ पब्लिक अपीयरेंस दे रहे हैं और एक-दूसरे की केयर करते नजर आते हैं तबसे ये साफ हो गया है कि तारा और वीर के बीच कुछ खास चल रहा है।

PunjabKesari

 बता दें वीर से पहले तारा कपूर खानदान के चिराग आदर जैन को डेट कर रही थीं जिन्होंने इसी साल किसी और से शादी रचाई थी। वहीं वीर पहाड़िया तारा से पहले सारा अली खान को डेट कर रहे थे। इतना ही नहीं उनका नाम मानुषी छिल्लर के साथ जुड़ चुका है हालांकि उन्होंने एक्ट्रेस को सिर्फ दोस्त बताया था। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News