Son Of Sardaar 2: मुकुल देव संग आखिरी बार काम को याद कर भावुक हुए विंदू दारा, कहा- वह हमारे बीच हमेशा जिंदा रहेंगे

Monday, Jul 14, 2025-05:16 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका  23 मई 2025 को निधन हो गया था। हालांकि, एक्टर के जाने के बाद भी उनके चाहने वाले उन्हें याद करते रहते हैं। अब जल्द ही मुकुल देव की आखिरी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 पर्दे पर रिलीज होगी, जिसमें अजय देवगम सहित कई स्टार्स अहम रोल में हैं। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में हाल ही में एक्टर विंदू दारा सिंह ने मुकुल को याद कर भावुक हो गए। विंदू ने दिवंगत एक्टर को अपना फेवरेट को-स्टार बताते हुए उनके साथ सन ऑफ सरदार 2 में काम करने के अनुभव को शेयर किया। 

 


विंदू दारा सिंह ने हालिया इंटरव्यू में मुकुल देव को याद कर कहा, मेरे साथ कई सारी यादें है क्योंकि हमने कई सारी वीडियोज बनाई थीं। मेरे पास उसके कई वीडियोज हैं। हम लोग साथ में शूटिंग के लिए जाते थे और वापस साथ में शूटिंग से आते थे। हमने साथ में कई शामें बिताई है। उसकी फैमिली आई थी, मेरी बेटी भी आई थी। हमने साथ में काफी मस्ती की थी। वह एक शानदार आदमी थी। सेट पर आप फील कर सकते थे कि मुकुल को सब कोई बहुत प्यार करते थे।

 

विंदू दारा सिंह ने बताया कि मुकुल देव की मौत की खबर सुनकर हर कोई काफी दुखी हो गया था। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि उसके बारे में किसी ने एक शब्द भी बुरा कहा था। वह बहुत केयरिंग और प्यारा था। वह सबसे अच्छे से बात करता था और अब वह हमारे बीच नहीं है। बात यह है कि वह अपने काम और इस सन ऑफ सरदार फ्रेंचाइजी के जरिए हमारे बीच हमेशा जिंदा रहेंगे।

मुकुल देव का काम
बता दें, दिवंगत एक्टर मुकुल देव ने साल 1996 में शो “मुमकिन” से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में एंट्री की और फिर सन ऑफ सरदार, जय हो, आर राजकुमार जैसी मूवीज में काम किया। अब उन्हें जल्द ही आखिरी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में देखा जाएगा।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News