''हमेशा याद रखेंगे..''3 इडियट्स'' फेम अच्युत पोतदार के निधन से दुखीं आमिर खान, बोमन ईरानी ने भी दी श्रद्धांजलि

Wednesday, Aug 20, 2025-01:38 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' में काम कर चुके सीनियर एक्टर अच्युत पोतदार का हाल ही में 91 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। आमिर खान से लेकर बोमन ईरानी तक कई सितारों ने उन्हें याद कर भावुक श्रद्धांजलि दी।

PunjabKesari

 

आमिर खान ने जताया दुख

आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें लिखा गया कि अच्युत जी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। वह न सिर्फ एक शानदार कलाकार थे, बल्कि एक अच्छे इंसान और शानदार सह-कलाकार भी थे। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार को हमारी संवेदनाएं।

PunjabKesari

डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी किया याद

निर्देशक हंसल मेहता ने भी एक्स पर अच्युत जी को याद करते हुए लिखा-  मैं फिल्म 'अंगार' में उनके किरदार का बहुत बड़ा फैन था। 'ऐ जग्गू' डायलॉग मुझे आज भी याद है। अपने करियर की पहली फिल्म में मुझे उन्हें डायरेक्ट करने का मौका मिला, ये मेरे लिए सौभाग्य था। वह बहुत ही अच्छे इंसान थे।

 

बोमन ईरानी ने दी भावुक श्रद्धांजलि

बोमन ईरानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अच्युत जी को याद करते हुए लिखा- आज हम अच्युत जी को सम्मान और प्यार के साथ याद कर रहे हैं। वह एक यादगार कलाकार और सज्जन व्यक्ति थे। मेरी ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।

'3 इडियट्स' में निभाया था प्रोफेसर का रोल

अच्युत पोतदार ने फिल्म '3 इडियट्स' में एक प्रोफेसर का रोल निभाया था। इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे और बोमन ईरानी ने कॉलेज के डीन का किरदार निभाया था। उनकी एक्टिंग और सादगी को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया। सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News