''तुस्सी बहुत याद आओगे भल्ला जी'' जसविंदर भल्ला के निधन पर भावुक हुए अक्षय कुमार

Saturday, Aug 23, 2025-01:00 PM (IST)

मुंबई: 22 अगस्त को पंजाबी सिनेमा और कॉमेडी जगत ने एक बड़ा सितारा खो दिया है। पंजाब के मशहूर एक्टर और हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का शुक्रवार को निधन हो गया।

PunjabKesari

ब्रेन स्ट्रोक ने एक्टर की जान ली। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने 65 की उम्र में अंतिम सांस ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी एक्टर के निधन पर दुख जाहिर किया।

PunjabKesari

 

 उन्होंने पंजाबी में भावुक संदेश लिखा – 'जसविंदर भल्ला दी दा बे-वक्त देहांत पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री नू वड्डा घाटा, रब्ब ओनां दी आत्मा नूं शांति बख्शे। तुस्सीं बहुत याद आओगे भल्ला जी।'🙏

 

PunjabKesari

जसविंदर भल्ला ने पंजाबी सिनेमा की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अहम भूमिकाएँ निभाईं। 'कैरी ऑन जट्टा', 'जट्ट एंड जूलियट 2', 'जट्ट एयरवेज' और 'माहौल ठीक है' जैसी फिल्मों में उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कैरी ऑन जट्टा में वकील ढिल्लों के रूप में उनका अभिनय लोगों को आज भी याद है। हिंदी दर्शकों ने भी उन्हें जसपाल भट्टी की फिल्म माहौल ठीक है में पसंद किया। उनकी आखिरी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' (2024) रही, जिसमें वे गिप्पी ग्रेवाल और हिना खान के साथ नजर आए।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News