शादी की पहली सालगिरह से पहले सोनाक्षी-जहीर घर लाए लग्जरी BMW SUV, नए कार के साथ दिए जबरदस्त पोज

Thursday, Apr 24, 2025-07:59 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल यूं तो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वो नई वजह को लेकर चर्चा में आ गए हैं। कपल ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में एक नई और बेहद शानदार BMW SUV शामिल की है। इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वो अपनी नई कार के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

 

तस्वीर में झलकती खुशी
तस्वीर में जहीर इकबाल कार की ड्राइविंग सीट के पास खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि सोनाक्षी सिन्हा मुस्कुराते हुए कार के बोनट के पास पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं। यह पल दोनों के लिए खास है ,क्योंकि इस लग्जरी कार को खरीदने का फैसला उन्होंने अपनी शादी की पहली सालगिरह के बेहद करीब लिया है। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर जहीर इकबाल ने कैप्शन में लिखा-पूरी प्रक्रिया को बेहद आसान बनाने के लिए @bmwinfinitycars और @bmwindia_official को बहुत-बहुत धन्यवाद — कार चुनने से लेकर उसे घर तक ले जाने तक, सब कुछ बेहतरीन था! आखिरकार अपनी नई कार के पहिए के पीछे बैठने के लिए बेहद उत्साहित हूँ.

  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero)

जल्द मनाएंगे शादी की सालगिरह
सोनाक्षी और जहीर ने पिछले साल 23 जून को बेहद निजी समारोह में शादी की थी। अब जल्द ही यह कपल अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में यह नई कार दोनों के लिए एक खास तोहफा साबित हो सकती है।  

सोनाक्षी और जहीर का वर्क फ्रंट 
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में वेब सीरीज 'दहाड़' और फिल्म 'डबल एक्सएल' में अभिनय कर दर्शकों से तारीफ बटोरी थी, वहीं जहीर इकबाल भी आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News