Christmas 2024 : पति Zaheer के साथ ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस मना रहीं Sonakshi Sinha, शेयर की एडवेंचरस और रोमांटिक तस्वीरें
Wednesday, Dec 25, 2024-01:14 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को अब 6 महीने हो गए हैं, और यह जोड़ी शादी के बाद से ही अपनी छुट्टियों का आनंद ले रही है। इन दिनों दोनों ऑस्ट्रेलिया में अपनी ट्रिप का लुत्फ उठा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस की मस्ती
सोनाक्षी और जहीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कपल क्रिसमस का जश्न डेंट्री रेनफोरेस्ट में मना रहे हैं। एक फोटो में सोनाक्षी झूले पर आराम करती दिख रही हैं, जबकि जहीर अपनी पत्नी को प्यार से बाहों में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और इस खास मौके की तस्वीरें साझा कीं।
एडवेंचर और रोमांस
अपने एडवेंचर से भरपूर ट्रिप के दौरान सोनाक्षी और जहीर ने नाव चलाई, पैडल बोर्डिंग की और गोताखोरी जैसी मजेदार गतिविधियों का आनंद लिया। कपल ने अपने ट्रिप के दौरान कई फोटोशूट भी कराए और कई खूबसूरत जगहों पर पोज दिए। एक फोटो में वे क्रिसमस ट्री के पास खड़े होकर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हेलीकॉप्टर से भी की उड़ान
सोनाक्षी और जहीर ने अपनी ट्रिप के दौरान एक हेलीकॉप्टर में भी उड़ान भरी। कपल ने हेलीकॉप्टर के अंदर से अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
खुशियों से भरी यात्रा
इसके अलावा, कई फोटोज में सोनाक्षी और जहीर को रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए और साथ में समय बिताते हुए देखा जा सकता है।
सोनाक्षी ने शेयर किया कैप्शन
सोनाक्षी ने तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा: "मेरी क्रिसमस सबको! केर्न्स अद्भुत था। डेंट्री रेनफोरेस्ट में रहना, बाइक चलाना, पैडल बोर्डिंग, गोताखोरी, ड्राइव करना, उसके ऊपर से उड़ान भरना और सुंदर दृश्य देखना – यह सचमुच एक ऑस्ट्रेलियाई एडवेंचर था।"