तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने पहली बार अपने रिश्ते पर खुलकर की बात, सुनाई रोमांटिक डेट की दास्तां

Sunday, Dec 14, 2025-10:43 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस तारा सुतारिया इस साल अपनी लव-लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। वह इन दिनों वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार एक साथ भी देखा गया। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने खुद वीर संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। इन सब के बाच हाल ही में कपल ने अपनी पहली रोमांटिक डेट को याद किया और अपने पहली ट्रिप की कुछ प्यारी यादें भी शेयर कीं।

हाल ही में एक बातचीत में वीर पहाड़िया ने कहा, 'मुझे यह पसंद है कि हमने अपनी पहली डेट से ही अपने प्यार और स्नेह को अपनाया है और हम जहां भी हों, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से कभी पीछे नहीं हटे'। 

PunjabKesari

 

वीर ने कहा- 'शायद यह हमारी पहली डेट नाइट थी, जहां मैंने पियानो बजाया और उसने सूरज निकलने तक गाना गाया। तारा ने कहा, 'हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देना, जैसे हम एक-दूसरे को पूरी जिंदगी से जानते हैं। बड़े होते हुए मेरी मां ने हमेशा मुझसे कहा था कि आइल ऑफ कैपरी वह जगह है जहां आप अपने सबसे अच्छे दोस्त और अपने प्यार को ले जाते हैं क्योंकि एक पुरानी कहावत है कि अगर आप आइल से गुजरते समय नाव पर इस व्यक्ति को गले लगाते हैं, तो आप हमेशा के लिए इतने ही खास रहेंगे और हमने बिल्कुल वैसा ही किया। 

वीर ने आगे कहा, 'बेशक यह अमाल्फी कोस्ट पर हम दोनों के लिए बहुत खास जगह थी। एक-दूसरे को जानने से पहले भी, यह वह जगह थी जहां हम जाना चाहते थे जब हमें पता चला कि हमें अपना खास इंसान मिल गया है'। 

 

बता दें, तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिश्ते के बारे में इस साल की शुरुआत से ही अटकलें लगने लगी थीं, जब दोनों को साथ समय बिताते और प्राइवेट आउटिंग पर एक साथ स्पॉट किया गया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News