उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में ट्रैक पर निकले ऋतिक रोशन, तस्वीरें शेयर कर लिखा- ''ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलना दिल को..

Friday, Dec 19, 2025-01:55 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों मायानगरी की भागदौड़ से दूर प्रकृति के बीच कुछ सुकून के पल बिताते नजर आ रहे हैं। एक्टर हाल ही में उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में ट्रेकिंग के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने हरियाली से ढके पहाड़ों, धुंध में लिपटे रास्तों और शांत वातावरण के बीच वक्त गुजारा। इस खास सफर की कई तस्वीरें ऋतिक ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गईं।

SaveClip

तस्वीरों में ऋतिक येलो कलर की जैकेट, टोपी और बैकपैक के साथ पूरी ट्रेकिंग गियर में नजर आए। पहाड़ों के बीच ऋतिक का शांत और सहज लुक फैंस को काफी पसंद आया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

ऋतिक ने अपनी इस ट्रेकिंग जर्नी के साथ एक भावुक कैप्शन भी शेयर किया। उन्होंने लिखा- ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलना उनके दिल को खुशी से भर देता है और काश वे उसी जगह लौट पाते, जहां सब कुछ वैसा होना चाहिए था। 

SaveClip

 

सोशल मीडिया पर छा गए ‘जादू’ वाले कमेंट्स

ऋतिक की पोस्ट सामने आते ही फैंस ने न सिर्फ खूबसूरत नजारों की तारीफ की, बल्कि मजेदार कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने उनकी साल 2003 की सुपरहिट फिल्म ‘कोई मिल गया’ को याद करते हुए एलियन जादू से जुड़े मीम्स और कमेंट्स करने शुरू कर दिए।
“जादू मिल गया क्या?”, “जंगल में जादू की तलाश चल रही है क्या?” जैसे कमेंट्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।

वर्कफ्रंट पर ऋतिक रोशन
काम की बात करें तो ऋतिक इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वे अपने एचआरएक्स फिल्म्स बैनर के तहत अमेज़न प्राइम वीडियो की आगामी सीरीज़ 'स्टॉर्म' से निर्माता के रूप में ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा वह 'कृष 4' के निर्माण की तैयारी भी कर रहे हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News