यूजर के तलाक के कमेंट पर सोनाक्षी सिन्हा का खौला खून, दिया मुंहफट जवाब- ‘पहले तेरे मां-पापा का और फिर…
Thursday, Apr 17, 2025-01:08 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जहां अपने बेफिक्रे और मस्तमौला अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं, वहीं उनका बेबाकी टिप्पणी करने वाला अंदाज भी किसी से छिपा नहीं है। खासकर जब बात उनके परिवार और खुद पर आती हैं तो सोनाक्षी कभी चुप नहीं बैठतीं और करारा जवाब देकर सबकी बोलती बंद कर देती हैं। हाल ही में जब किसी यूजर ने उन पर आपत्तिजनक कमेंट करते हुए उनके तलाक का जिक्र किया तो एक्ट्रेस का खून खौल उठा। एक्ट्रेस ने फट से जवाब देते हुए उस शख्स का मुंह बंद कर दिया।
दरअसल, एक यूजर ने सोनाक्षी सिन्हा के तलाक पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुम्हारा तलाक भी जल्द ही होगा’। इसपर भड़कीं एक्ट्रेस ने यूजर को दो टूक जवाब दिया और फिर लिखा- ‘पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे और फिर हम प्रॉमिस’। एक्ट्रेस के जवाब की इंस्टाग्राम पर काफी चर्चा हो रही है। फैंस एक्ट्रेस के बेबाक अंदाज और एटीट्यूड की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता दें, इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा का तब भी खूब भड़कीं थीं, जब एक्टर मुकेश खन्ना ने केबीसी शो में उनके रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाने पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा पर सवाल उठाए थे। एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया था।
वहीं, जहीर इकबाल संग रिश्ते की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टर को 7 साल तक डेट करने के बाद पिछले साल 23 जून को फैमिली की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद दोनों ने उसी रात बॉलीवुड सेलेब्स को ग्रैंड रिसेप्शन दी थी।