घर की बालकनी से लीक हुई प्रेग्नेंट कैटरीना की प्राइवेट तस्वीर, फूटा सोनाक्षी का गुस्सा, कहा-महिला की बिना सहमति के तस्वीरें खींचना..
Friday, Oct 31, 2025-03:01 PM (IST)
 
            
            मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे खास फेज़ से गुजर रहे हैं। कैटरीना कैफ जल्द ही अपने पति विक्की के पहले बच्चे को जन्म देंगी। ऐसे में दोनों की पहली संतान की खबर सुनने के लिए फैंस हरदम एक्साइटेड रहते हैं। फैंस से लेकर पैपराजी तक की कैटरीना की हर एक्टिविटी पर नजर रहती है। इसी बीच हाल ही में मॉम-टू-बी कैटरीना की उनके घर से कुछ तस्वीरें लीक हुईं। जैसे ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं, फैंस और नेटिजन्स भड़क उठे। इसके साथ ही एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी मीडिया की इस हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

वायरल तस्वीर में कैटरीना कैफ अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट की बालकनी में नजर आईं, जिसमें उनका कैजुअल लुक देखने को मिला। हालांकि, ये तस्वीर पैपराजी ने उन्हें बिना बताए दूर से कैप्चर की, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई।
सोनाक्षी सिन्हा का फूटा गुस्सा
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पोर्टल की इस शर्मनाक हरकत की आलोचना की और पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम्हारे साथ क्या गलत है????? एक महिला की बिना सहमति के उसके ही घर में तस्वीरें खींचना और उसे सार्वजनिक मंच पर शेयर करना???? तुम किसी अपराधी से कम नहीं हो। शर्मनाक।' 

इसी तरह फैंस ने भी प्रेग्नेंट कैटरीना की तस्वीर वायरल होने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, “कैमरे से पहले मैनर्स ऑन करो! ये उनका घर है, उनकी बालकनी से फोटो लेना गलत है। ये पूरी तरह से प्राइवेसी का हनन है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह एक अपराध है! मुंबई पुलिस को उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिसने ये तस्वीरें ली हैं। किसी के निजी जीवन में दखल देना कानूनन अपराध है।”
कई लोगों ने मीडिया हाउस से इन तस्वीरों को तुरंत हटाने और सार्वजनिक माफी मांगने की भी मांग की।
 

आलिया भट्ट की फोटो भी इसी तरह हुई थी वायरल
यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस की प्राइवेसी से खिलवाड़ हुआ हो। आलिया भट्ट के साथ भी ऐसा ही हुआ था। साल 2022 में जब आलिया प्रेग्नेंट थीं, तो एक मीडिया पोर्टल ने उनके घर के लिविंग रूम से उनकी निजी तस्वीरें लीक की थीं। जिसके बाद आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- “मैं अपने घर में बैठी थी और अचानक महसूस हुआ कि कोई मुझे देख रहा है। तभी देखा कि मेरे पड़ोस की बिल्डिंग से दो आदमी कैमरे से मेरी फोटो ले रहे थे! किस हक से?” आलिया ने उस समय संबंधित मीडिया पोर्टल को टैग करते हुए मुंबई पुलिस से कार्रवाई की मांग भी की थी।
 

 
                     
                            