वन मंथ एनिवर्सरी पर पति Zaheer संग स्विमिंग पूल में कोजी हुईं सोनाक्षी सिन्हा, शेयर की तस्वीरें

Wednesday, Jul 24, 2024-06:07 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी खूब सुर्खियों में रही सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को शादी की थी। इस जोड़े ने रजिस्टर्ड मैरिज कर एक दूसरे के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की। उनकी शादी को एक महीने का समय बीत चुका है, हाल ही में सोनाक्षी ने पति ज़हीर के साथ अपने हनीमून को सेलिब्रेट किया। यह कपल एक साथ काफी कोजी होते दिखा 

PunjabKesari
 शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इकबाल ने पत्नी सोनाक्षी को स्विमिंग पूल में गले लगाया और अपने प्यार का इज़हार करते दिखे। वह एक साथ रोमांटिक तरीके से खाने का लुत्फ लेते हुए देखे गए और अन्य तस्वीर में सोनाक्षी काउच पर बैठी हुई हैं और जहीर उन्हें पीछे से हग किए हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों ने ट्विनिंग की हुई है।

PunjabKesari

वहीं एक्ट्रेस ने तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उस जगह के महत्व के बारे में भी बताया है, जहां कपल ने वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ''हमने अपनी शादी के एक महीने को वह करते हुए सेलिब्रेट किया, जो हम करना चाहते थे- रिकवर!!! ये कोई विज्ञापन नहीं है और किसी ने भी हमें पोस्ट करने के लिए नहीं कहा, लेकिन हम फिलिपिन्स में @thefarmatsanbenito की खूबसूरती को बताना चाहते हैं।'' सोनाक्षी और जहीर की तस्वीरों को देखने के बाद कई यूजर्स ने इनकी जोड़ी की तारीफ की है। इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है। 
 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News