पहली होली:हाथों में मेहंदी..लाल चूड़ा...चांद का टुकड़ा लगी टीवी की ''पार्वती'', एक्ट्रेस ने पहले छुए पति के पैर फिर यूं लगवाया गुलाल

Tuesday, Mar 26, 2024-04:23 PM (IST)

मुंबई: टीवी की 'पार्वती' यानि एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया अपने जीवन का सबसे अच्छा दौर जी रही हैं। एक्ट्रेस ने इसी साल अपने प्यार विकास पराशर से शादी रचाई। शादी के बाद  सोनारिका भदोरिया ने ससुराल में अपनी पहली होली मनाई। 

PunjabKesari


पहली होली पर सोनारिका दुल्हन की तरह सजीं। लुक की बात करें तो हसीना ने व्हाइट सूट पेयर किया था। हाथों में पिया के नाम की मेहंदी,चूड़ा,गले में मंगलसूत्र पहने सोनारिका बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने मिनिमल मेकअप से लुक को पूरा किया था। सोनारिका भदौरिया ने अपने होली सेलिब्रेशन की शुरुआत बहुत ही ट्रेडिशनल अंदाज में की जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। आइए डालते हैं सोनारिका की पहली होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर एक नजर...

PunjabKesari

पति के पैर छूकर आशीर्वाद लेती टीवी की पार्वती

PunjabKesari

 पति से मांग भरवाती एक्ट्रेस

PunjabKesari

प्यार के गालों पर गुलाल लगाती

 

PunjabKesari

रंगी पिया के रंग में

PunjabKesari

बता दें कि सोनारिका भदौरिया 18 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बाॅयफ्रेंड विकास पराशर के साथ शादी के बंधन में बंधी थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News