पहली होली:हाथों में मेहंदी..लाल चूड़ा...चांद का टुकड़ा लगी टीवी की ''पार्वती'', एक्ट्रेस ने पहले छुए पति के पैर फिर यूं लगवाया गुलाल
Tuesday, Mar 26, 2024-04:23 PM (IST)
मुंबई: टीवी की 'पार्वती' यानि एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया अपने जीवन का सबसे अच्छा दौर जी रही हैं। एक्ट्रेस ने इसी साल अपने प्यार विकास पराशर से शादी रचाई। शादी के बाद सोनारिका भदोरिया ने ससुराल में अपनी पहली होली मनाई।
पहली होली पर सोनारिका दुल्हन की तरह सजीं। लुक की बात करें तो हसीना ने व्हाइट सूट पेयर किया था। हाथों में पिया के नाम की मेहंदी,चूड़ा,गले में मंगलसूत्र पहने सोनारिका बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने मिनिमल मेकअप से लुक को पूरा किया था। सोनारिका भदौरिया ने अपने होली सेलिब्रेशन की शुरुआत बहुत ही ट्रेडिशनल अंदाज में की जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। आइए डालते हैं सोनारिका की पहली होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर एक नजर...
पति के पैर छूकर आशीर्वाद लेती टीवी की पार्वती
पति से मांग भरवाती एक्ट्रेस
प्यार के गालों पर गुलाल लगाती
रंगी पिया के रंग में
बता दें कि सोनारिका भदौरिया 18 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बाॅयफ्रेंड विकास पराशर के साथ शादी के बंधन में बंधी थी।