''टीवी की पार्वती'' सोनारिका भदौरिया ने दिखाई लाडो की पहली झलक, खूबसूरत तस्वीरों के साथ रिवील किया नाम
Tuesday, Dec 16, 2025-03:52 PM (IST)
मुंबई. टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' में 'पार्वती' के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपने पहले बच्चे यानी एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है। वहीं, अब हाल ही में सोनारिका ने अपनी नवजात बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

सोनारिका भदौरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी संग कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अपनी नन्ही परी को गोद में लिए नजर आ रही हैं।

तस्वीरों में बेटी का चेहरा पूरी तरह से नहीं दिखाया गया है, लेकिन मां-बेटी के बीच का प्यार और जुड़ाव साफ झलक रहा है। मां बनने के बाद सोनारिका के चेहरे पर अलग ही चमक और सुकून नजर आ रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी बताया। सोनारिका और उनके पति विकास पराशर ने अपनी लाडली का नाम विरिका पराशर रखा है।

जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं, कमेंट सेक्शन में बधाइयों और प्यार की बाढ़ आ गई। किसी ने “वेलकम बेबी विरिका” लिखा तो किसी ने कहा कि मातृत्व ने सोनारिका को और भी खूबसूरत बना दिया है। फैंस उनकी इस नई जर्नी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
