बालों में गजरा, मांग में सिंदूर...चौदवीं का चांद बन टीवी की ''पार्वती'' ने करवाया फोटोशूट, व्हाइट साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस
Thursday, Mar 20, 2025-01:13 PM (IST)

मुंबई: 'देवों के देव- महादेव' में मां पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों पर्दे से दूर हैं। इसके बावजूद भी वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में सोनारिका ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है जो इस समय चर्चा में हैं।
सामने आईं तस्वीरों में सोनारिका व्हाइट साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है। सफेद साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने अपने हाथों को लाल रंग की ढेर साड़ी चूड़ियों से सजाया है।
गले में मैचिंग नेकलेस भी उनपर खूब जच रहा है। हाथों में पिया के नाम की लगी मेहंदी को सोनारिका इस फोटोशूट में फ्लाॅन्ट कर रही हैं। माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर सजाए सोनारिका चौदवीं का चांद लग रही हैं।
बालों की चोटी बनाए और उसपर गजरा सजाकर एक्ट्रेस ने अपने हेयरस्टाइल को क्लासी लुक दिया था। इस दौरान सोनारिका ने अपना मेकअप भी देखने लायक था।मिनिमल मेकअप के साथ डार्क रेड लिपस्टिक उन्हें न्यूली वेड लुक दे रहा था।
सोनारिका के इस लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं और उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस ने नौ साल की रिलेशनशिप के बाद 18 फरवरी 2024 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विकास पराशर से शादी कर ली।
काम की बात करें तो एक्ट्रेस 'तुम देना साथ मेरा', 'देवों के देव...महादेव', 'पृथ्वी वल्लभ - इतिहास भी रहस्य भी', 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' और 'इश्क में मरजावां' जैसे शो में अपने रोल्स के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस कई साउथ और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।