Soni Razdan ने शेयर की Alia Bhatt-Ranbir Kapoor के क्रिसमस ईव डिनर की खूबसूरत झलकियां, देखें तस्वीरें

Wednesday, Dec 25, 2024-12:39 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस क्रिसमस को खास तरीके से मनाया। दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ एक प्यारी सी डिनर पार्टी का आयोजन किया, जो आलिया के पिता महेश भट्ट के घर पर हुआ। इस डिनर में आलिया की मां सोनी राज़दान, नीतू कपूर, पूजा भट्ट, शाहीन भट्ट, रणबीर कपूर और अन्य परिवार के सदस्य शामिल हुए।

PunjabKesari

सोनी राज़दान ने शेयर की पार्टी की कुछ खास झलकियां

सोनी राज़दान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डिनर टेबल की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की, जिसमें सजावट, कैंडल्स, और क्रिसमस से जुड़ी सजावट दिख रही थी। टेबल पर एक चमचमाती क्रिसमस ट्री भी था, जिस पर राहा का नाम लिखा हुआ था। सोनी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'Christmas … before the hoards arrive' इसके साथ ही उनके फैंस ने भी उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।

PunjabKesari

आलिया, रणबीर और राहा के साथ क्रिसमस की सेलिब्रेशन की तस्वीरें

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और उनकी बेटी राहा को महेश भट्ट के घर क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान देखा गया। वीडियो में, आलिया भट्ट सफेद रंग के गाउन में राहा को अपनी गोद में उठाए हुए नजर आईं। राहा लाल रंग की ड्रेस में बहुत क्यूट लग रही थीं। रणबीर कपूर ने सफेद टी-शर्ट और डेनिम जैकेट पहना था, और वह कैमरे के लिए पोज भी दे रहे थे। लेकिन आलिया और राहा ने पापाराजी के लिए पोज नहीं दिया।

PunjabKesari

आलिया भट्ट ने शेयर किए जीवन के खास पल

आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ यादगार तस्वीरें शेयर कीं। इनमें आलिया के वर्क मोड, वर्कआउट और खुशहाल पलों के फोटोज शामिल थे। हालांकि, इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान उस फोटो ने खींचा, जिसमें रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा के नाम से जुड़ी टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के आगामी प्रोजेक्ट्स

काम के मोर्चे पर, आलिया भट्ट दो बड़ी फिल्मों में व्यस्त हैं। वह इन दिनों यशराज फिल्म्स की फिल्म अल्फा की शूटिंग कर रही हैं, जो अगले साल रिलीज होगी। इसके अलावा, आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में भी काम कर रही हैं, जिसमें रणबीर कपूर और विकी कौशल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

वहीं, रणबीर कपूर अपनी अगली फिल्म रामायण में नजर आएंगे, जिसमें साईं पल्लवी भी मुख्य भूमिका में होंगी। यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, और हाल ही में मेकर्स ने इस बारे में घोषणा की है।

 

 


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News