तिशा की प्रेयर मीट में मायूस से दिखे कृष्ण कुमार, दिवंगत के पिता की गोद में सिर रख खूब रोए सोनू निगम
Tuesday, Jul 23, 2024-06:13 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर और निर्माता कृष्ण कुमार की 20 वर्षीय बेटी 18 जुलाई को इस दुनिया से अलविदा कह गई और अपने चाहने वालों की आंखों में आंसू दे गई। जवान बेटी की मौत से कृष्ण कुमार को बड़ा सदमा लगा और वह टूटकर बिखर गए हैं। तिशा के अंतिम संस्कार में भी एक्टर बेबस और लाचार दिखे। पास खड़े करीबी उन्हें संभालते नजर आए। वहीं, अब अंतिम संस्कार के बाद तिशा की प्रेयर मीट का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख सबकी आंख नम हो रही है।
22 जुलाई को अंतिम संस्कार के बाद उसी दिन शाम को तिशा कुमार की प्रेयर मीट आयोजित की गई, जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं, सिंगर सोनू निगम भी तिशा के पिता संग दुख साझा करते नजर आए और उनकी गोद में सिर रखकर रो पड़े। यह वीडियो सबका दिल तोड़ रहा है।
बता दें, तिशा कुमार की प्रेयर मीट में एक्टर अनिल कपूर, राकेश रोशन, सुनील शेट्टी, बॉबी देओल और कार्तिक आर्यन जैसे कई स्टार्स शामिल हुए।
बता दें, फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी तिशा कुमार कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी, लेकिन वह इसे मात नहीं दे पाईं और 18 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह गईं। जर्मनी में उन्होंने जिंदगी की आखिरी सांस ली और मुंबई में बीते दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया।