किडनी की बीमारी से पीड़ित नन्हें फरिश्ते से मिलने हाॅस्पिटल पहुंचे सोनू सूद, बोले- ''बाढ़ के कारण इलाज बाधित नहीं होगा''

Tuesday, Sep 09, 2025-09:27 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया है। उन्होंने इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं और लोगों की मदद करने की बात कही है। अब इन सबके बीच सोनू सूद ने पंजाब में अविजोत नाम के एक छोटे लड़के से मुलाकात की, जो reportedly किडनी की बीमारी से जूझ रहा है। एक्स (पहले ट्विटर) पर सोनू ने आश्वासन दिया कि वे अविजोत के ठीक होने के लिए हर संभव मदद करेंगे।

PunjabKesari

सोनू ने अस्पताल में अविजोत से मुलाकात के दौरान कुछ तस्वीरें भी शेयर जहां उन्होंने उसके परिवार से भी मुलाकात की। तस्वीरों में सोनू सूद अविजोत से बातें करते और उसके सिर पर प्यार से हाथ फेरते दिख रहे हैं। सोनू ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा-'आज पंजाब में छोटे अविजोत से मुलाकात हुई — एक बहादुर आत्मा, जिसके सामने बड़ी लड़ाई है। हम उसे ठीक करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस नन्हें फरिश्ते को ताकत और जल्दी स्वस्थ होने की शुभकामनाएँ। वह अकेला नहीं है।'

PunjabKesari

5 सितंबर को सूद ने बताया कि उन्होंने लड़के के परिवार से बात की है और आश्वस्त किया है कि बाढ़ के कारण 'उसका इलाज बाधित नहीं होगा।'

वहीं बाढ़ पीड़ितों के बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने कहा 'मैं बागपुर, सुल्तानपुर लोधी, फिरोजपुर, फाजिल्का, अजनाला जा रहा हूं और मैं चारों ओर जाकर स्थिति का पता लगाने की कोशिश करूंगा। पंजाब में अभी भी बारिश हो रही है, कई घर नष्ट हो गए हैं, लोगों की आजीविका बर्बाद हो गई है, इसलिए मैं पूरी मदद करने की कोशिश करूंगा। मैं स्थानीय प्रशासन से उनकी जरूरतों की सूची लूंगा।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News