इस कॉमेडियन ने की 1000 से ज़्यादा फिल्में, इनकी फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Thursday, Dec 28, 2017-03:13 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड हो यां साउथ की फिल्में वो एक कॉमेडी आर्टिस्ट के बिना अधूरी है आप कभी भी फिल्म देखने क्यों ना जाये आप दरअसल मनोरंजन के लिए ही जाते है इसलिए आजकल सुपरस्टार हीरो के साथ-साथ एक कॉमेडियन भी हर फिल्म की ज़रुरत बन चुका है और आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही कॉमेडियन के बारे में जिनको लोग बहुत पसंद करते है। वैसे बॉलीवुड की फिल्मों की और हर कोई रुख करना चाहता है क्युकी ऐसा देखा गया है की बॉलीवुड में करियर और पैसा दोनों ही भरपूर मात्रा में मिलता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से दक्षिण भारतीय सिनेमा ने भी बहुत तरक्की की है और काफी आगे बढ़ा है और वहां की स्टार कास्ट और फिल्मों को बहुत प्रशसा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हो रही है।

PunjabKesari

मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम

साउथ के कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने का बहुत उत्साह रहता है और वही साउथ के एक ऐसे कॉमेडियन है जिनको बॉलीवुड के डायरेक्टर्स आये दिन एप्रोच करते है और ये है ब्रह्मानंदम।

PunjabKesari

उतार चढ़ाव के बाद पहुंचे यहाँ

इस कॉमेडी हीरो को स्क्रीन पर देखते ही दर्शको के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है वो समझ जाते है की अब धमाल होने वाला है और ये मुकाम हासिल करने के लिए ब्रह्मनंदम ने बहुत मेहनत भी की है और कई तरह के उतार चढ़ाव भी देखें है।

PunjabKesari

सबसे ज़्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड

ब्रह्मनंदम ने मेहनत कर इस मुकाम को पाया है और उनको सबसे ज़्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड भी मिला है। हमारे ये कॉमेडियन कुल 1000 से ज़्यादा फिल्में कर चुके है और उनकी फीस जानकर आपके होश उड़ जायेंगे !

PunjabKesari

इंडस्ट्री में इतना कमाना आम बात नहीं है

क्या आप जानते है ब्रह्मनंदम को कितना मेहनताना मिलता है ? इनको एक फिल्म करने के 1 करोड़ रुपये मिलते है और साउथ की फिल्मों में एक फिल्म के लिए एक कॉमेडियन को इतना रूपया देना कोई आम बात नहीं है।

PunjabKesari

अब बढ़ाया है मेहनताना

अपनी लोकप्रियता को देखते हुए ब्रह्मनंदम ने अपना मेहनताना बढ़ा दिया था लेकिन उनको मिलने वाली फिल्मों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। इतना रूपया कमाने के बावजूद भी ये बहुत ही सरल ज़िन्दगी जीते हैं। ब्रह्मनंदम का परिवार बहुत ही सरल और सादगी से भरा है और इनके 2 बेटे है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News