सोनू सूद को ''स्‍पाइसजेट'' का खास ट्रिब्‍यूट, जहाज पर तस्वीर लगाकर एक्टर को दिया सम्मान

Saturday, Mar 20, 2021-03:28 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. बड़े पर्दे पर विलेन का रोल निभाने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में हीरो हैं। एक्टर ने लॉकडाउन में कई प्रवासी मजदूर और गरीबों की मदद की और उन्हें घर पहुंचाया। हालांकि अब भी उनका गरीब और बेसहारा लोगों की मदद का सिलसिला जारी है। उनकी इसी नेकी को देख लोग उनकी सराहना करते नहीं थकते। आज उन्हें दुनियाभर से लोगो का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। इस बीच एयरलाइंस स्‍पाइसजेट (Spicejet) ने स्‍पेशल तरीके से सोनू का आभार जताया है। जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर भी वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


दरअसल, स्‍पाइसजेट ने अपने जहाज पर सोनू और अन्‍य लोगों की तस्‍वीर लगाई है। इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे मुश्‍किल समय में सोनू ने लोगों की मदद की। इसके साथ ही प्‍लेन पर लिखा है, 'A Salute To The Savior Sonu Sood.'

 

इन तस्‍वीरों को सोनू सूद ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- 'इसने मुझे अनारक्षित टिकट पर पंजाब के मोगा से मुंबई की यात्रा की याद दिला दी। आज अपने पेरेंट्स को और भी मिस कर रहा हूं।'

PunjabKesari


एक्टर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग कमेंट कर उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सोनू सर, आप महान हैं। मैं आपको भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहता हूं।' एक दूसरे शख्‍स ने लिखा, 'पैसा कोई कब्र में लेकर नहीं जाता, यह तो पता था लेकिन पैसों का सही यूज कहां होता है, यह आपसे सीखा है।'


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News