15 दिन तक लगातार इस एक्टर ने पिया था अपना यूरिन, बोला- ऐसा करने से जल्दी हो गया था ठीक

Tuesday, Apr 29, 2025-01:21 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर परेश रावल, जिन्हें उनके किरदार ‘बाबूराव’ के लिए खूब पसंद किया जाता है, इन दिनों अपने एक पुराने अनुभव को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने अपने इलाज से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने लगातार 15 दिन तक अपना यूरिन (मूत्र) पीया था, और उसका असर इतना अच्छा रहा कि उनकी घुटने की चोट तेजी से ठीक हो गई।

इंटरव्यू में किया खुलासा

परेश रावल ने ये किस्सा एक इंटरव्यू में बताया। उन्होंने बताया कि एक बार वह नानावटी अस्पताल में भर्ती थे। उस समय उनकी घुटनों की गंभीर चोट का इलाज चल रहा था। ये चोट उन्हें फिल्म ‘घातक’ की शूटिंग के दौरान लगी थी। इसी दौरान बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन अस्पताल में किसी और को देखने आए थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि परेश रावल भी वहां हैं, तो वे उनसे मिलने चले आए।

PunjabKesari

वीरू देवगन ने दी थी परेश रावल को अनोखी सलाह

परेश रावल ने बताया, 'वीरू देवगन साहब मुझसे मिलने आए और बोले – मैं जो कहूं, वो करोगे? मैंने कहा – हां सर, कर लूंगा। तब उन्होंने कहा- सुबह उठते ही अपना यूरिन पीना शुरू कर दो। सभी फाइटर लोग ऐसा करते हैं, फायदा होता है।' परेश रावल ने ये सलाह मान ली। उन्होंने अगले दिन से सुबह-सुबह बीयर की तरह सिप-सिप कर यूरिन पीना शुरू किया, ताकि उस टोटके को पूरी तरह से किया जा सके।

15 दिन में दिखा असर

परेश रावल ने आगे बताया कि उन्होंने ये प्रक्रिया लगातार 15 दिन तक अपनाई। '15 दिन बाद जब एक्स-रे हुआ तो डॉक्टर खुद हैरान रह गए। एक्स-रे में सफेद लाइनिंग दिखी, जो बताती थी कि हड्डी जुड़ने लगी है। जहां आमतौर पर इस तरह की चोट ठीक होने में 2 से ढाई महीने लगते हैं, मैं सिर्फ डेढ़ महीने में ठीक हो गया।'

PunjabKesari

क्या था खास नियम?

वीरू देवगन ने यूरिन थेरेपी के साथ कुछ खास नियम भी बताए थे:

  • रात में शराब और मटन नहीं खाना
  • तंबाकू से दूरी बनाना
  • सामान्य हल्का-फुल्का खाना खाना
  • और सबसे जरूरी – सुबह उठकर सबसे पहले यूरिन पीना

परेश रावल की सोच

परेश रावल ने कहा कि जब कोई इलाज के लिए तैयार होता है, तो उसे पूरी लगन और भरोसे के साथ करना चाहिए। यही सोचकर उन्होंने भी इस विधि को अपनाया और उन्हें फायदा हुआ।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News