अब एसएस राजामौली ने की ''कल्कि 2898 एडी'' के ट्रेलर की तारीफ, बोले-यह वाकई दिलचस्प है
Sunday, Jun 23, 2024-05:04 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित सायंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' इन दिनों काफी चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो लोगों का खूब दिल जीत रहा है। वहीं, इंडस्ट्री से भी अब तक कई सेलेब्रेटीज इसकी तारीफ कर चुके हैं। अब हाल ही में फेमस निर्देशक एसएस राजामौली ने भी ट्रेलर की सराहना की है।
निर्देशक एसएस राजामौली ने सोशल मीडिया पर लिखा,'यह पावर पैक्ड ट्रेलर है। यह फिल्म एफडीएफएस देखने के लिए सही मूड और टोन सेट करता है। 'अमिताभ जी, डार्लिंग और दीपिका के किरदारों में बहुत गहराई है। यह वाकई दिलचस्प है। मैं अभी भी कमल सर के लुक पर अटका हुआ हूं। उन्होंने हमेशा की तरह हैरान किया है। नागी (नाग अश्विन), 27 तारीख को आपकी बनाई दुनिया में खोने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
Power packed trailer it is… https://t.co/WunNn92TJF It sets the right mood and tone to watch the film FDFS.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) June 22, 2024
Amitabh ji, Darling and Deepika’s characters seem to have a lot of depth and are truly intriguing. I am still stuck on Kamal sir’s look and how he amazes as always 🤯…
बता दें, वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, कपल हासन और दिशा पटानी जैसे स्टार्स अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।