Pushpa 2 Hyderabad Stampede के फर्जी वीडियो पर हैदराबाद पुलिस की सख्त चेतावनी, शेयर करने पर होगी जेल
Wednesday, Dec 25, 2024-03:51 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : हैदराबाद पुलिस ने फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर को हुई भगदड़ के फर्जी वीडियो और खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग झूठे वीडियो और जानकारी शेयर कर रहे हैं, जो लोगों को गुमराह करने के लिए बनाए गए हैं। यह घटना हैदराबाद के RTC एक्स रोड्स स्थित संध्या थिएटर में हुई थी, जहां एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने कहा – फर्जी वीडियो से जांच प्रभावित हो सकती है
पुलिस के मुताबिक, उन्हें कुछ वीडियो मिले हैं, जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन के आने से पहले भगदड़ मची थी। पुलिस ने कहा कि यह वीडियो पूरी तरह से झूठे हैं और इनसे लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने ऐसे फर्जी वीडियो और खबरों को फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस का कहना है कि जो लोग इस तरह के झूठे वीडियो शेयर करेंगे, उनके खिलाफ सजा हो सकती है, और उन्हें जेल भी हो सकती है।
The Ecosystem will defend anything and everything
— The_Fourth_Pillar (@The_IVPillar) December 25, 2024
Trump to Allu Arjun
Ecosystem has only one job
Political win.
Create Narratives
🚨Spread foolishness
🚨Amplify foolishness.
Anyhow Target Congress. https://t.co/ppRgqfuCBt
झूठी खबरों से बचने की सलाह
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी वीडियो या खबर पर बिना सत्यापन के विश्वास न करें। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई इसलिए की जा रही है ताकि किसी भी तरह से मामले की जांच में रुकावट न आए और मामले से जुड़ी सही जानकारी लोगों तक पहुंचे। पुलिस विभाग ने यह भी कहा कि अगर किसी नागरिक के पास इस घटना से जुड़े कोई ठोस सबूत हैं, तो वह उन्हें पुलिस के पास दे सकते हैं।