हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को भेजा समन, पुष्पा 2 के भगदड़ मामले में होगी पूछताछ
Tuesday, Dec 24, 2024-11:23 AM (IST)
मुंबई. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई दुर्घटना के बाद से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया था। हालांकि, दूसरे ही दिन वो जेल से घर वापस आ गए थे। वहीं, अब हैदराबाद पुलिस ने भगदड़ मामले में मंगलवार को अल्लू को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।
हैदराबाद पुलिस ने मामले की पूछताछ के लिए मंगलवार की सुबह उपस्थित होने का नोटिस दिया है।
क्या है मामला
दरअसल, पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की जान चली गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। 8 वर्षीय बच्चे को डॉक्टर द्वारा ब्रेन डेड घोषित किया जा चुका है। ऐसे में पुलिस ने घटना के संबंध में एक्टर को तलब किया है।
अल्लू अर्जुन के घऱ पर हमला
हैदराबाद में 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग में भगदड़ में मृतक महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 22 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला कर दिया था। उन्होंने एक्टर के घर पर पत्थरबाजी की और जमकर तोड़-फोड़ मचाई। इतना ही नहीं, उन्होंने अल्लू अर्जुन के खिलाफ नारे लगाए और पीड़ित महिला के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की।