''स्टूडेंट ऑफ द ईयर'' के तीनों स्टार्स बने पेरेंट्स, संयोग ऐसा कि सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा

Wednesday, Jul 16, 2025-12:47 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, अब माता-पिता बन चुके हैं। कपल ने घर में एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है, जिससे न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे बॉलीवुड और फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है और इस क्यूट कपल को हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस गुडन्यूज के सामने आते ही सोशल मीडिया पर एक पुराना पोस्टर चर्चा में आ गया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
 


दरअसल, साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन तीनों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दिलचस्प बात ये है कि अब तीनों सितारे न सिर्फ सफल कलाकार बन चुके हैं, बल्कि पेरेंट्स भी बन गए हैं। तीनों के घर बेटियों का जन्म भी हुआ है।

यह संयोग सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गया है और फैंस इसे "स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर – डैड्स ऑफ द ईयर" कहकर मजाक में पेश कर रहे हैं।


2023 में शादी के बंधन में बंधे थे सिद्धार्थ-कियारा
सिद्धार्थ और कियारा की प्रेम कहानी लंबे समय से सुर्खियों में थी। दोनों ने साल 2023 के फरवरी महीने में शादी की थी और अपनी केमिस्ट्री से लाखों दिलों को जीता। फिल्म ‘शेरशाह’ से शुरू हुई इनकी ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग, असल जिंदगी में भी प्यार में बदल गई। शादी के दो साल बाद अब ये कपल एक प्यारी सी बिटिया के माता-पिता बन गए हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News