आराध्या के पास ना स्‍मार्टफोन ना सोशल मीडिया अकाउंट..मां ऐश्वर्या ने लगाई है पाबंदी! बेटी की परवरिश पर अभिषेक को है नाज

Saturday, Jul 05, 2025-01:34 PM (IST)

मुंबई: पिछले एक साल से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं।  कहा जा रहा था कि दोनों अलग हो गए हैं और तलाक लेने वाले हैं। इन तमाम अफवाहों पर अभिषेक या ऐश्वर्या ने खुलकर कुछ नहीं कहा पर अब अभिषेक ने रिएक्ट कियाअभिषेक ने एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली लाइफ के बारे में बात की। इसके साथ ही बताया कि पत्नी ऐश्वर्या राय किस तरह बेटी आराध्या की परवरिश कर रही हैं।

PunjabKesari

अभिषेक बच्चन ने आराध्या की अच्छी परवरिश का सारा क्रेडिट ऐश्वर्या को दिया। अभिषेक ने कहा- 'मैं हर चीज का क्रेडिट पूरी तरह से आराध्या की मॉम ऐश्वर्या राय को देना चाहूंगा। मुझे आजादी है और मैं अपनी फिल्में बनाने के लिए बाहर जाता हूं लेकिन ऐश्वर्या आराध्या के साथ काफी मेहनत करती हैं। वह कमाल की हैं और एकदम निस्वार्थ। मुझे यह हैरान करता है। सामान्य तौर पर मांओं की तरह, मुझे नहीं लगता कि पिताओं में इतनी क्षमता होती है। शायद हम अलग तरह से बने होते हैं। हम बाहर जाने के बारे में ज्यादा सोचते हैं, हमें कुछ करना होता है। हमें काम करना होता है। हम मकसद पाने पर फोकस रखते हैं।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा- 'हम यह कहने में थोड़ा कतराते हैं कि नहीं, यह मेरी बच्ची है और यह मेरे लिए मेरी सबसे पहली प्रायोरिटी है। मुझे लगता है कि यह कमाल की चीज है और एक गिफ्ट इसीलिए हम सभी लोग मांओं की तरफ ही मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं। तो आराध्या के लिए तो पूरा क्रेडिट ऐश्वर्या को ही जाता है।'

 

PunjabKesari

आराध्या के पास कोई फोन या सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं

अभिषेक आगे बोले, 'वो किसी सोशल मीडिया पर नहीं है। उसके पास कोई फोन नहीं है। मुझे लगता है कि उसकी परवरिश जिस तरह से की गई है उसने उसे बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ लड़की बना दिया है। यही उसकी व्यक्तिगत पहचान है। वह बहुत कमाल की है। वह हमारे परिवार का गौरव है। हम उसे पाकर धन्य महसूस करते हैं। आराध्या, ऐश्वर्या से लंबी है।'


बता दें कि अभिषेक इस वक्त अपनी फिल्म 'कालीधर लापता' को लेकर चर्चा में हैं जो 4 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म Z5 पर रिलीज हुई।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News