सोशल मीडिया पर उड़ा ''स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'' का मजाक, बने फनी मीम्स

Saturday, Apr 13, 2019-12:37 PM (IST)

मुंबई: फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। लोग फिल्म के कुछ सीन्स पर मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म पर बनाए गए फनी मीम्स काफी वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari, टाइगर श्राॅफ इमेज, टाइगर श्राॅफ फोटो, टाइगर श्राॅफ पिक्चर

एक यूजर ने इस फिल्म का एक सीन शेयर कर लिखा- जब बॉलीवुड टिक टॉक से मिलता है।

PunjabKesari

वहीं दूसरे यूजर ने फिल्म 3 इडियट्स का एक सीन शेयर किया और लिखा स्टूडेंस ऑफ द ईयर 2 का ट्रेलर देखने के बाद मेरा दिमाग फिल्म को थियेटर में देखने के बारे में सोचकर कहता है- है हिम्मत? आएगा? आएगा?दूसरे यूजर ने लिखा- स्टूडेंस ऑफ द ईयर 2 का ट्रेलर देखने के बाद लगता है कि क्या बवासीर बना दिया है।

PunjabKesari, टाइगर श्राॅफ इमेज, टाइगर श्राॅफ फोटो, टाइगर श्राॅफ पिक्चर

एक यूजर फिल्म का एक सीन शेयर किया और लिखा-

Topper Friend:  भाई तू सालभर पढ़ता तो नहीं है पिर भी पास कैसे हो जाता है।
ME: तेरा एक साल और मेरा एक दिन ।

PunjabKesari, टाइगर श्राॅफ इमेज, टाइगर श्राॅफ फोटो, टाइगर श्राॅफ पिक्चर

फिल्म की बात करें तो इससे  तारा सुतारिया और अनन्या पांडे बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में टाइगर एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आए हैं। इसे पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की फ्रेंचाइजी है। फिल्म अगले महीने 10 मई को रिलीज होगी।

PunjabKesari

PunjabKesari, टाइगर श्राॅफ इमेज, टाइगर श्राॅफ फोटो, टाइगर श्राॅफ पिक्चर

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News