ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस में शाहरुख की लाडली का स्टनिंग लुक,क्रिसमस पर सुहाना को मिला खास गिफ्ट
Thursday, Dec 26, 2024-12:54 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान अपने लुक्स को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सुहाना ने क्रिसमस के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बेहग प्यारी लग रही हैं।
लुक की बात करें तो सुहाना ने व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हैं जिसमें वह स्टनिंग लग रही हैं।
सुहाना की ये ड्रेस शाॅर्ट हैं जिसमें वह अपनी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट कर रही हैं। इन फोटोज में उनके सामने एक रेड कलर का बॉक्स रखा नजर आ रहा है। सुहाना की किलर स्माइल लोगों का दिल जीत रही है। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- इस क्रिसमस पर मेरी स्पेशल डिलिवरी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना ने फिल्म 'The Archies' से ओटीटी डेब्यू किया है। वह जल्द ही फिल्म 'किंग'से बड़े पर्दे पर कदम रखेंगी। इसमें वह पापा शाहरुख खान के साथ स्क्रीन करेंगी। किंग एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है। रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।