व्हाइट प्रिंट रेड सूट में करीना कपूर का क्लासिक लुक, दिलकश अंदाज से बेबो ने बनाया सबको दीवाना
Thursday, Dec 12, 2024-02:52 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस करीना कपूर बॉलीवुड की एक चर्चित एक्ट्रेस हैं, जो किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरी फैमिली के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस संग सोशल मीडिया पर भी शेयर की। इस दौरान करीना रेड ड्रेस में क्लासिक लुक में नजर आईं। अब बेबो की इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करीना कपूर व्हाइट फ्लोरल प्रिंट रेड सूट में बेहद क्लासिक और बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है।
माथे पर ब्लैक बिंदी, कानों में झुमके और लाइट मेकअप उनकी खूबसूरती को चार-चांद लगा रहे हैं। इस लुक को उन्होंने खुले बालों के साथ कंप्लीट किया है।
अपने दुपट्टे को लहराते हुए करीना कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक दिलकश पोज दे रही हैं और फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं।
करीना कपूर की अपकमिंग फिल्में
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म द क्रू और तख्त जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। इसके साथ ही उनके फिल्म लाल सिंह चड्ढा 2 करने की भी अफवाह है।