कौन बनेगा करोड़पति में सुनील ग्रोवर ने मारी एंट्री, अमिताभ ने धक्का देकर किया बाहर!

Sunday, Oct 19, 2025-05:14 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: कौन बनेगा करोड़पति जहाँ सालों से मेगास्टार अमिताभ बच्चन की होस्टिंग का जादू चलता आ रहा है, इस बार एक ऐसा मजेदार और अनोखा मोड़ आया कि दर्शक और फैंस दोनों चौंक गए। इस बार शो में अमिताभ की जगह कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने होस्ट की भूमिका निभाई, लेकिन ये एंट्री अमिताभ को बिलकुल नागवार गुजरी। अमिताभ बच्चन ने पीछे से दौड़कर आकर सुनील को धक्का देकर बाहर कर दिया, जिससे पूरा सेट और दर्शक दंग रह गए।

सुनील ग्रोवर ने बिग बी का अवतार निभाया
हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में सुनील ग्रोवर हू-ब-हू अमिताभ बच्चन के लुक में नजर आए। हल्के सफेद बाल, फ्रेंच दाढ़ी, नीले सूट और चश्मा पहने उन्होंने KBC की शुरुआत की और सभी दर्शकों का अभिवादन किया। उनकी कॉमेडियन स्टाइल और अमिताभ की झलक ने दर्शकों को खूब हंसाया। लेकिन यह मजाक ज्यादा देर तक नहीं चला, क्योंकि तभी अमिताभ बच्चन दौड़ते हुए आए और पीछे से धक्का मारकर सुनील को वहां से हटा दिया।

मज़ेदार ट्विस्ट ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता
इसके अलावा एक अन्य प्रोमो में सुनील ग्रोवर अमिताभ को हॉटसीट पर बैठाकर बातचीत करते दिखाई दिए। इस दौरान जब दर्शकों में से एक व्यक्ति उठकर जाने लगा, तो सुनील ने बिलकुल अमिताभ के अंदाज में उसे वापस बैठा दिया। यह दृश्य भी दर्शकों को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @sonytvofficial

दिवाली स्पेशल में कृष्णा अभिषेक का धमाल
दिवाली स्पेशल एपिसोड में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी धर्मेंद्र के किरदार में दिखाई देंगे। प्रोमो में कृष्णा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस सेट पर कई नकली कलाकार घूम रहे हैं, और अमिताभ बच्चन को भी नकली कलाकारों में शामिल कर दिया। उनकी कॉमेडी इस एपिसोड में खूब हंसी-ठिठोली का माहौल बनाएगी।
 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News