धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में बेहद इमोशनल दिखे सनी देओल, पापा के निधन के बाद पहली बार नजर आए बॉबी देओल
Friday, Nov 28, 2025-10:23 AM (IST)
मुंबई. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में उनकी प्रेयर मीट का आयोजन किया, जहां उनके परिवार और करीबियों के अलावा इंडस्ट्री से कई जाने-माने सेलेब्स दिवंगत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस सभा से अब सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं इस दौरान उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
लंबे समय बाद सार्वजनिक रूप से दिखे बॉबी देओल
धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने और फिर निधन के बाद से बॉबी देओल किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आए थे। गुरुवार को पहली बार उन्हें अपने पिता की प्रेयर मीट में देखा गया। कैमरे दिखते ही बॉबी ने अपना चेहरा हाथ से ढक लिया और तेज़ी से अंदर चले गए।

प्रेयर मीट में पैपराजी से बचने के लिए सनी देओल और बॉबी अपनी कार से उतरकर सीधे अंदर चले गए। दोनों भाइयों ने हाथ जोड़कर प्रेयर मीट में आने वालों का स्वागत किया। बॉबी देओल के बेटे आर्यमान देओल भी पूरी विनम्रता के साथ मेहमानों को रिसीव करते दिखे।
सिंगर सोनू निगम ने दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगर सोनू निगम ने धर्मेंद्र के पसंदीदा गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिससे माहौल भावुक हो उठा।

बॉलीवुड सितारे भी हुए शामिल
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार से लेकर प्रेयर मीट तक बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां लगातार परिवार के साथ खड़ी रहीं। उनके अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर व आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, सैफ अली खान, वरुण धवन और फिल्म इंडस्ट्री के कई अन्य कलाकार शामिल हुए। प्रेयर मीट में भी कई दिग्गज सितारे पहुंचे और धर्मेंद्र को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
बता दें, देओल परिवार ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की एक यादगार थ्रोबैक फोटो के साथ प्रेयर मीट की जानकारी शेयर की थी। कार्ड पर लिखा था — “Celebration of Life”,
