''Border 2'' की शूटिंग खत्म कर गाड़ी की बोनट पर बैठ सनी देओल ने दिखाया टशन,क्लीन शेव लुक देख यूजर्स बोले-''पाजी दाढ़ी ना कटवाया करो''

Wednesday, Jul 16, 2025-04:19 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने हाल ही में 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी की है। काम से ब्रेक लेकर वो पहाड़ों में समय बीता रहे हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की। इन तस्वीरों में सनी देओल नए लुक में दिख रहे हैं। दरअसल, एक्टर क्लीन शेव लुक में हैं जो फैंस को रास नहीं आ रहा।

PunjabKesari

शेयर की तस्वीरों में सनी देओल ने अपनी गाड़ी के बोनट पर बैठ  पोज देते नजर आ रहे हैं। ब्लू कलर की स्वेटशर्ट और ब्लैक जीन्स पहने एक्टर काफी स्मार्ट दिख रहे हैं। सिर पर गर्म टोपी और आंखों पर काला चश्मा लगाकर उन्होंने अपना लुक पूरा किया।

PunjabKesari

 

सनी देओल इस दौरान क्लीन शेव लुक में दिखे जिसने फैंस का ध्यान खींचा। फोटोज में कभी अपनी डिफेंडर के साथ पोज देते नजर आए तो कभी गाड़ी पर बैठकर तस्वीरें क्लिक करवाईं साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जिंदगी पर्वत चोटियों से होकर गुजरने वाला एक घुमावदार रास्ता है। नया लुक, नया डायरेक्शन।' 

PunjabKesari

सनी देओल को क्लीन शेव लुक में देखकर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- 'पाजी दाढ़ी मत कटवाया करो आपके ऊपर अच्छी लगती है।' दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'पाजी दाढ़ी गलत कटवाई है, आप शेव न कराया करो।' एक शख्स ने कहा- 'नहीं सर, पाजी दाढ़ी रखो।' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'पाजी दाढ़ी, मूंछ में ही अच्छा दिखते हो।'

PunjabKesari

वहीं कुछ फैंस कयास लगा रहे हैं कि सनी देओल का ये नया लुक रामायण में भगवान हनुमान के किरदार के लिए है। एक फैन ने लिखा- 'रामायण में हनुमान जी के किरदार के लिए ये क्लीन शेव है।' दूसरे शख्स ने लिखा- 'क्लीन शेव लुक में होंगे हनुमान जी।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

काम की बात करें तो सनी देओल आखिरी बार गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म 'जाट' में दिखे थे।अब वो वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के साथ 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे।इसके अलावा उनके पास 'लाहौर 1947' और नितेश तिवारी की 'रामायण' भी पाइपलाइन में है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News