''वो हमेशा मेरे साथ, मेरे अंदर हैं..धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटे सनी देओल का पोस्ट, पहाड़ों के बीच पापा से बातें करते दिखे एक्टर
Monday, Dec 08, 2025-11:33 AM (IST)
मुंबई. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का आज 8 दिसंबर को बर्थडे है, लेकिन अफसोस इसे सेलिब्रेट करने के लिए एक्टर हमारे बीच नहीं हैं। ऐसे में फैंस से लेकर करीबी दोस्त और रिश्तेदार धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए याद करते दिख रहे हैं और बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। वहीं, हाल ही में एक्टर सनी देओल ने अपने दिवंगत पिता को याद किया है और बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें धर्मेंद्र और सनी देओल पहाड़ों के बीच एंजॉय करते दिख रहे हैं। वीडियो में सनी पूछते हैं- पापा आप एंजॉय कर रहे हैं। तो धर्मेंद्र कहते हैं- मैं बहुत एंजॉय कर रहा हूं मेरे बेटे।
इस पोस्ट के कैप्शन में सनी देओल ने लिखा- आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं। मेरे अंदर हैं। लव यू पापा। मिस यू।

पिता के नाम सनी देओल का ये पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया तो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस भी उनके इस पोस्ट को खूब लाइक करते नजर आ रहे हैं।
बहन एशा देओल ने भी किया विश
सनी देओल से पहले एशा देओल ने भी अपने पिता धर्मेंद्र के बर्थडे पर खास पोस्ट किया था। वह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कर अपने पिता को याद करती नजर आईं थीं।
बता दें कि धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। 90वें बर्थडे से कुछ दिन पहले ही वह इस दुनिया को अलविदा कह गए।
