बेटे-बहू संग सीमा पर पहुंचे सनी देओल, वीडियो देख बोले फैंस – ''दिल जीत लिया सर!''

Saturday, Oct 18, 2025-03:38 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और देशभक्ति से जुड़े किरदारों के लिए मशहूर सनी देओल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने 68वें जन्मदिन से पहले सनी देओल ने एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह अपने बेटे करण देओल और बहू द्रिशा आचार्य के साथ वाघा बॉर्डर पर नज़र आ रहे हैं। देशप्रेम से लबरेज़ इस वीडियो ने ना सिर्फ फैंस का दिल जीत लिया, बल्कि यह तेजी से इंटरनेट पर वायरल भी हो गया है। आइए जानते हैं इस खास मौके से जुड़ी पूरी कहानी और सनी देओल के परिवार व आने वाली फिल्मों से जुड़ी दिलचस्प जानकारी।

सनी देओल का देशभक्ति भरा अंदाज़
वीडियो में सनी देओल डेनिम जैकेट और जींस में नजर आ रहे हैं, जबकि करण देओल ब्लैक कैजुअल लुक में दिखे। द्रिशा आचार्य ने ट्रेडिशनल फ्लोरल सूट पहन रखा था, जिसमें वे बेहद सुंदर लग रही थीं। पोस्ट के साथ सनी ने लिखा, "हिंदुस्तान जिंदाबाद! अटारी बॉर्डर पर अपने बीएसएफ दोस्तों के साथ कुछ वक्त बिताया। करण और द्रिशा के लिए यह पहली बार था जब उन्होंने इस आयोजन को देखा।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

करण और राजवीर देओल का फिल्मी सफर
सनी देओल और पूजा देओल के दो बेटे हैं – करण और राजवीर देओल। करण ने 2019 में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसे खुद सनी देओल ने निर्देशित किया था। करण की शादी द्रिशा आचार्य से 2023 में हुई। वहीं, राजवीर देओल ने हाल ही में फिल्म ‘दोनों’ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है। दोनों भाई अपनी-अपनी राह पर बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि पिता सनी देओल अब भी बड़े पर्दे पर दमदार वापसी कर रहे हैं।

आने वाली फिल्में: हनुमान से लेकर बॉर्डर 2 तक
‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद सनी देओल के करियर में एक बार फिर जान आ गई है। 2025 में आई उनकी फिल्म ‘जाट’ को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिलहाल सनी कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में शामिल हैं: बॉर्डर 2, लाहौर 1947, रामायण। 

फैंस कर रहे हैं जन्मदिन की एडवांस बधाई
सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को हुआ था और इस साल वे 68 वर्ष के हो जाएंगे। फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर एडवांस में ही जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं, और उनके इस देशभक्ति से भरे वीडियो को "ट्रू हीरो" कहकर सम्मान दे रहे हैं।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News