Sunny Deol की "लाहौर 1947" में दिखेगा ट्रेन पर रोमांचक एक्शन, "गदर" और "शोले" की परंपरा को रखेगा जारी

Thursday, Aug 08, 2024-11:21 AM (IST)

मुंबई: सनी देओल की हाल ही में हिट फिल्म "गदर 2" की सफलता के बाद, उनकी अगली फिल्म "लाहौर 1947" लगातार चर्चा में बनी हुई है। ताजा अपडेट्स के अनुसार, इस फिल्म में एक जबरदस्त ट्रेन सीन फिल्माया गया है, जो दर्शकों को हैरान कर देगा। यह दृश्य भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन पर फिल्माया गया है। फिल्म की शूटिंग इस ट्रेन सीन के साथ समाप्त हो जाएगी।

PunjabKesari

बता दें, "लाहौर 1947" असगर वजाहत के प्रसिद्ध नाटक "जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नई" पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं और इसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक मुस्लिम परिवार की है, जो बंटवारे के दौरान लखनऊ से लाहौर चला जाता है और वहां एक हवेली में रहने लगता है। हवेली में एक वृद्ध हिंदू महिला भी रहती है, जिसे शबाना आजमी निभा रही हैं। इसके अलावा, करण देओल, अली फजल और अभिमन्यु सिंह भी अहम किरदारों में होंगे। फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।

PunjabKesari

वैसे ट्रेन सीक्वेंस को लेकर फिल्मों में कई यादगार पल देखने को मिल चुके हैं। सनी देओल की फिल्म "गदर" में भी एक लंबा और प्रभावशाली ट्रेन सीन था, जहां हीरो तारा सिंह अपनी पत्नी और परिवार के साथ ट्रेन के जरिए भारत लौट रहा था और पाकिस्तानी फौज उसे रोकने की कोशिश कर रही थी।

PunjabKesari

एक्टर आमिर खान की फिल्म "गुलाम" में भी एक रोमांचक ट्रेन सीन था, जिसे "10-10 की दौड़" नाम दिया गया था। इसमें आमिर को ट्रेन के सामने से कूदकर एक निश्चित बिंदु पर पहुंचना होता था। वहीं धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की "शोले" में भी एक आइकॉनिक ट्रेन सीन था, जो फिल्म की कहानी को एक महत्वपूर्ण मोड़ देता है।

PunjabKesari

धर्मेंद्र की "द बर्निंग ट्रेन" पूरी तरह से एक ट्रेन हादसे पर आधारित थी, और कई अन्य फिल्मों में भी ट्रेनें रोमांस और एक्शन के लिए महत्वपूर्ण स्थल रही हैं। इन सभी फिल्मों के ट्रेन सीन ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है, और "लाहौर 1947" का ट्रेन सीन भी इसी सूची में एक और शानदार जोड़ हो सकता है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News