बेटी निशा के बर्थडे पर सनी लियोनी ने होस्ट की शानदार पार्टी, तस्वीरें शेयर कर बोलीं-तुम भगवान की ओर से एक गिफ्ट..
Tuesday, Oct 15, 2024-04:32 PM (IST)
मुंबई: एक्ट्रेस सनी लियोनी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहद ही अच्छी मां भी हैं। सनी अपने तीनों बच्चों निशा, आशेर और नूह को बराबर का प्यार देती हैं। भले ही सनी ने निशा कौर वेबर को गोद लिया है लेकिन वह उनकी सबसे लाडली हैं।
हाल ही में उनकी बेबी गर्ल ने अपना नौवां जन्मदिन मनाया जिसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।इस दिन सनी लियोनी ने पूरे परिवार के साथ मिलकर पार्टी की, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की हैं।
तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने तीनों बच्चों के साथ पोज देती दिख रही हैं। बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए निशा ने व्हाइट शिमरी ड्रेस में पेयर की।
एक तस्वीर में निशा बेहद ही प्यारे अंदाज से पोज दे रही हैं। एक तस्वीर में निशा मम्मी सनी और पिता डेनियल वेबर के साथ नजर आ रही हैं।
बता दें कि सनी ने साल 2017 में अपने पति डेनियल वेबर के साथ निशा को गोद लिया था। एक साल बाद उन्होंने सरोगेसी के ज़रिए जुड़वां बेटों अशर और नूह का स्वागत किया।