सनी लियोन की ही तरह खूबसूरत है उनकी बहन, तस्वीरें देख उड़ेगे होश
Tuesday, Nov 07, 2017-05:26 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपनी (कजिन) बहन की शादी में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंच गईं हैं।
सनी लियोनी पहुंची अपनी बहन की शादी में
इस दौरान सनी ने अपनी फैमिली के साथ खूब एन्जॉय किया। साथ ही शादी के कई फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं, जिसमें वो फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर के डिजाइन किए हुए इंडियन अटायर में नजर आ रही हैं।
हमेशा की तरह सनी इन ड्रेसेज में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस खास मौके पर सनी के हसबैंड डेनियल वेबर और उनकी अडॉप्ट की हुई बेटी निशा भी साथ में थी।
कनाडा निकलने से पहले सनी मीडिया से हुए इंटरैक्शन में बताती हैं, "मैं बचपन से अपने अंकल और कजिन से बहुत क्लोज रही हूं। हमने साथ में बहुत अच्छा वक्त बिताया है। अब मेरी कजिन की शादी है तो मैं किसी कीमत पर वो मिस नहीं कर सकती।"