डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाएंगे साउथ सुपरस्टार धनुष, Cannes 2025 में हुआ ऐलान
Thursday, May 22, 2025-03:26 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार धनुष ने हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है। उनकी फिल्मों को दर्शकों का ताबडतोड़ प्यार मिलता है। इन सबके बीच अब धनुष पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाते नजर आएंगे। एक्टर को कलाम साब के किरदार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हाल ही में यह घोषणा की गई कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर बायोपिक बनायी जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ओम राउत करेंगे। वहीं धनुष इस फिल्म में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभायेंगे। इस फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और भूषण कुमार (टी-सीरीज़) कर रहे हैं, और स्क्रीनप्ले साईविन क्वाड्रास ने लिखा है।
निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने कहा, हम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के एपिक लाइफ को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हैं। यह हमारे लिए एक इमोशनल पल है। मैं भारतीय सिनेमा के दिग्गज टी-सीरीज़ के भूषण जी, ओम राउत जी और धनुष जी के साथ काम करके सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। हमें यह कहानी बताने का सौभाग्य मिला है और हम इस प्रोजेक्ट में अपना सब कुछ दे रहे हैं।
निर्माता भूषण कुमार ने कहा- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साहब का जीवन हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। टी-सीरीज़ के लिए ये फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, एक ट्रिब्यूट है। यह ओम राउत के साथ हमारी तीसरी फिल्म है और धनुष और अभिषेक अग्रवाल के साथ ये सहयोग और भी खास बन गया है। यह सिर्फ़ एक फिल्म नहीं है, यह एक ऐसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि है जिसने हमें दिखाया कि कैसे सपने, समर्पण और विनम्रता एक राष्ट्र के भविष्य को आकार दे सकते हैं।
ओम राउत ने कहा, कलाम सर एक ऐसे नेता थे जो राजनीति के परे थे। वह एक ऐसे व्यक्ति थे जो शिक्षा, उत्कृष्टता और स्वदेशी इनोवेशन की ताकत के लिए जाने जाते थे। उनकी कहानी को स्क्रीन पर लाना एक कलात्मक चुनौती और एक नैतिक और सांस्कृतिक ज़िम्मेदारी है। यह एक ऐसी कहानी है जो ग्लोबल यूथ और ख़ास तौर पर ग्लोबल साउथ के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।