पवन कल्याण स्टारर ‘ओजी'' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
Monday, May 26, 2025-04:17 PM (IST)

मुंबई. पवन कल्याण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओजी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक्टर की इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। सुजीत के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी, जिसका अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
प्रोडक्शन बैनर डीवीवी एंटरटेनमेंट ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर यह खबर शेयर की।
‘ओजी' फिल्म में प्रियंका मोहन और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे, जो इसके साथ ही तेलुगु फिल्मों में अपनी शुरूआत कर रहे हैं। फिल्म का संगीत थमन एस. ने दिया है। यह फिल्म पहले 27 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी 25 सितंबर की डेट फाइनल कर दी गई है।
‘ओजी' फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इससे पहले वे ‘साहो' और ‘रन राजा रन' जैसी फिल्में बना चुके हैं। डी. वी. वी. दानय्या और कल्याण दासारी ने अपने प्रोडक्शन बैनर डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत इस फिल्म का निर्माण किया है।