दो मिनट की सस्ती तालियां तो मिली लेकिन... सोनाक्षी-जहीर को लेकर कुमार विश्वास से भिड़ीं सुप्रिया श्रीनेत
Monday, Dec 23, 2024-03:59 PM (IST)
मुंबई: कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने बिना नाम लिए सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर ऐसा कमेंट कर दिया कि विवाद हो गया है. उन्होंने मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान नाम लिए बिना शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डालिए, वरना घर का नाम रामायण होगा और आपकी लक्ष्मी को कोई और ले जाएगा। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास पर तीखा प्रहार किया।
उन्होंने लिखा-'अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियाँ बटोरेंगे? ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाज़ा लग ही गया है. कुमार विश्वास जी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है उसे भी उजागर कर दिया।आपके शब्द ‘वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जाएगा। क्या लड़की कोई समान है जिसको कोई कहीं उठा कर ले जाएगा? कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे?'
अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियाँ बटोरेंगे?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 22, 2024
ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाज़ा लग ही गया है
कुमार विश्वास जी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर…
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा-'विवाह और दाम्पत्य की नींव बराबरी, आपसी विश्वास और आपसी प्रेम है। कोई किसी को कहीं उठा कर नहीं ले जाता और 2024 के भारत में आप अपनी मर्जी से शादी करने पर परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं!?? क्या एक लड़की को यह हक नहीं कि जिससे उसकी मर्जी हो उससे वह विवाह करे? या कौन क्या खाएगा, क्या पहनेगा, किससे प्यार करेगा, कैसे विवाह करेगा इसका निर्णय भी धर्म के स्वयंभू ठेकेदार करेंगे? वैसे परवरिश पर तो सवाल तब भी नहीं होना चाहिए जब आपके साथ वाले बाउंसर एक संभ्रांत डॉक्टर को पीट डालें - यह तो आपकी कमी है जो आपका स्टाफ आपके रहते हुए ऐसा करे।'
अपनी बात जारी रखते हुए नेता ने कहा-'आपके सर्टिफिकेट की ना तो शत्रुघ्न सिन्हा जी को जरूरत है ना उनकी कामयाब बेटी सोनाक्षी को, लेकिन अपने से 17 साल उम्र में छोटी लड़की पर आपकी टिप्पणी आपकी छोटी सोच को बेनकाब जरूर कर देती है ना श्रीराम किसी की बपौती हैं, ना रामायण, ना उससे जुड़ा कोई नाम। दूसरों के बच्चों को रामायण और गीता पढ़ने की सीख देने वाले कवि महोदय, सोनाक्षी के पति के धर्म से नफ़रत करने में आप रामायण में परस्पर प्रेम पर कितना मधुर अंकित है वो भूल गए? आपने रामायण का अध्ययन वाकई में किया होता तो प्रेम ज़रूर समझते. आपके अंदर राम कथा वाचक बनने की लालसा तो बहुत है लेकिन प्रभु राम की शालीनता और मर्यादा का रत्ती भर गुण नहीं।दो मिनट की सस्ती तालियां तो आपको जरूर मिलीं लेकिन आपका कद जमीन में और धंस गया।आपको गलती का एहसास करके एक पिता और उनकी बेटी दोनों से माफी मांगनी चाहिए।'