करण आर शर्मा संग सुरभि चंदना का खूबसूरत प्री-वेडिंग फोटोशूट, एक-दूजे के प्यार में डूबा दिखा To Be Bride & Groom
Thursday, Feb 01, 2024-05:29 PM (IST)
मुंबई: 'इश्कबाज' की 'अनिका' यानि एक्ट्रेस सुरभि चंदना जल्द ही अपने प्यार करण आर शर्मा की दुल्हनिया बनने जा रही हैं। सुरभि चंदना 1-2 मार्च 2024 को जयपुर में अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच करण आर शर्मा संग सात फेरे लेंगी। शादी से पहले सुरभि ने मंगेतर संग खूबसूरत फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर छाईं हुईं। सामने आईं तस्वीरों में Bride To Be का स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो सुरभि व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं।
एक्सेसरीज की बात करें तो सुरभि ने डायमंड नेकलेस, ब्रेसलेट पेयर किए हैं। मिनिमल मेकअप,ओपन हेयर्स हसीना के लुक को चार चांद लगा रहे हैं। वहीं सुरभि के होने वाले दुल्हे मियां व्हाइट कुर्ता पजामा में हैंडसम लग रहे हैं। तस्वीरों में Bride To Be & Groom To be एक-दूजे में डूबा दिख रहा है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। आइए डालते हैं तस्वीरों पर एक नजर..