सिल्वर पिंकिश बैक लैस गाउन में प्रिंसेस की तरह दिखीं सुरवीन चावला

Thursday, Sep 26, 2019-04:15 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम.  मुंबई में बुधवार रात वॉग ब्यूटी अवॉर्ड 2019 का आयोजन किया गया। यहां बॉलीवुड के कई स्टार अलग- अलग अंदाज में स्पॉट हुए। शो में सभी सितारे ब्यूटी के मामले में एक-दूसरे को मात दे रहे थे। वहीं, एक्ट्रेस सुरवीन चावला भी किसी से कम नहीं दिखाई दे रही थीं। इस लुक में सुरवीन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari

अवॉर्ड शो में सुरवीन ने सिल्वर पिंकिश कलर का बैकलेस गाउन पहना हुआ है, गाउन सिल्वर कलर की कढ़ाई से कढ़ा हुआ है, जो कैमरे के सामने उसके ग्लेमर्स को बढ़ा रहा है। यह फैला हुआ गाउन ऊपर से स्लीवलेस और नीचे से जमीन को टच कर रहा है। 

PunjabKesari

इस लुक को कम्पलीट करते हुए सुरवीन ने साफ्ट ब्लैक हेयर्स का जूड़ा, नैक में सिल्वर नेकलेस पहना हुआ हैं, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। सुरवीन की यह तस्वीरें देखकर फैंस अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वो एक बच्चे की मां हैं।

 

PunjabKesari


काम की बात करें, तो सुरवीन एक बेबी गर्ल को जन्म देने के बाद सुर्खियों में हैं। सुरवीन चावला ने 'हेट स्टोरी 2' के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली थी और जल्द ही वह अपकमिंग फिल्म 'क्रीचर 3डी' में नज़र आएंगी।

PunjabKesari

Surveen Chawla images

PunjabKesari

Surveen Chawla Pictures

PunjabKesari


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News