यूके प्रीमियर में Ashley Roberts का स्टनिंग लुक,फिगर-हगिंग रेड ड्रेस में दिखाया टोन्ड फिगर

Saturday, Aug 02, 2025-03:24 PM (IST)

लंदन: हाॅलीवुड एक्ट्रेस एश्ले रॉबर्ट्स अपने अनोखे और क्विर्की फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री की एक सबसे आइकॉनिक स्टार मैडोना से प्रेरणा ली जब वे गुरुवार को ओडियन लक्स लीसेस्टर स्क्वायर में फिल्म 'Freakier Friday' के यूके प्रीमियर में पर्पल कारपेट पर उतरीं।

PunjabKesari

 

 43 साल की पूर्व 'पुसीकैट डॉल' मैंबर एश्ले ने रेड साटन की एक फिटिंग ड्रेस पहनी थी

PunjabKesari        PunjabKesari

जिसका टॉप हिस्सा हूबहू उस मशहूर कोनिकल ब्रा जैसा था जिसे मैडोना ने अपने 1990 के ब्लोंड एम्बिशन टूर के दौरान पहना था।

 

PunjabKesari

 

एश्ले रॉबर्ट्स ने भी अपने रेड ड्रेस लुक को पूरा करते हुए ब्लैक स्ट्रैपी हील्स पहनीं। अपने लुक को परफेक्ट फिनिश देने के लिए एश्ले ने एलिगेंट अपडू हेयरस्टाइल चुनी। उन्होंने अपने चमकदार बालों को ऊपर पिन करते हुए मिडिल पार्टिंग से एक क्लासी और स्टाइलिश टच दिया। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 


PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News